Tuesday, October 18, 2005

ईश्वर भी निष्पक्ष नहीं?

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भी भूकंप आया और जम्मू-कश्मीर में भी। दोनों जगह भारी विनाश हुआ। लेकिन पाक अधिकृत कश्मीर अधिक बदकिस्मत रहा। ऐसा क्यों हुआ? अपनी सामान्य समझ के लिहाज से हम यही कहेंगे कि भूकंप का केंद्र चूंकि मुजफ्फराबाद के पास था इसलिए वहीं अधिक नुकसान हुआ। लेकिन हमारा मीडिया इसमें कुछ और पढ़ रहा है। एक राष्ट्रीय अखबार के संपादकीय में लिखा है कि चूंकि आतंकवादी गतिविधियां वहीं से संचालित हो रही हैं इसलिए ईश्वर ने पाकिस्तान को सजा दी। उसका मानना है कि इसी तरह अमेरिका को भी कैटरीना और रीटा तूफानों के जरिए सजा दी गई है। जहां तक भारत का सवाल है, ईश्वर का नजरिया भारत के प्रति थोड़ा लचीला है। अखबार का मानना है कि हमारे यहां जो सूनामी से हानि हुई वह हमें सजा देने के लिए नहीं बल्कि संभलकर चलने की चेतावनी के तौर पर दी गई थी। मीडिया की मानें तो ईश्वर भी भेदभाव करता है। एक ही तरह की घटना में उसका संदेश अलग-अलग व्यक्तियों के लिए अलग-अलग होता है। वाह सर्वज्ञ मीडिया। आप भी पढ़ें-

2 Comments:

At 12:04 PM, Blogger रवि रतलामी said...

ये राष्ट्रीय अख़बार कौन सा है?

पंजाब केसरी तो नहीं? भाषा वही लगती है.

भगवान अगर तू कहीं है तो सबसे पहले उस संपादक को थोड़ी ही सही सद् बुद्धि दे!

रवि

 
At 5:01 PM, Blogger Balendu Sharma Dadhich said...

रवि भाई,
इस बात से इतनी तो पुष्टि हो गई कि आप भी मेरी ही तरह पंजाब केसरी बड़ी दिलचस्पी के साथ पढ़ते होंगे।
:)

 

Post a Comment

<< Home