Wednesday, November 26, 2008

बसपा माने भारतीय समाजवादी पार्टी?

दिल्ली से प्रकाशित मेल टुडे ने राजधानी में हुई विभिन्न राजनेताओं की चुनाव सभाओं का ब्यौरा दिया है। मायावती के बारे में दी गई खबर में लिखा गया है कि वे बसपा यानी कि भारतीय समाजवादी पार्टी की नेता हैं। यह तो खुद मायावती के लिए भी एक खबर होगी।

2 Comments:

At 12:09 PM, Blogger Unknown said...

बहुत तीखी नजर पाई है सर जी आपने… मजा आ गया…

 
At 3:01 PM, Blogger admin said...

गल्‍ती वही है, जो बडे करें, छोटी की तो वैसे भी माफ हो जाती है।

 

Post a Comment

<< Home