Thursday, October 16, 2008

1.2 भारतीयों को गिनना पड़े तो कैसे गिनेंगे

जोश 18 ने वाकई बहुत चिंताजनक खबर दी है। वेबसाइट के अनुसार, सिर्फ 1.2 भारतीयों के पास स्वास्थ्य बीमा है। कितने बड़े आश्चर्य और दुःख की बात है। उससे भी ज्यादा आश्चर्य की बात यह है कि जोश वालों ने 1.2 व्यक्ति की गणना किस तरह की होगी? किसी जमाने में जयपुर के महाराजा सवाई कहलाते थे। यानी सवाया शक्ति वाले। यहां भी कुछ ऐसा ही लग रहा है। हालांकि यहां व्यक्ति सवाई से थोड़ा सा कम है। (हालांकि यह खबर भेजने वाले साथी बलविंदर सिंह पाबला ने साफ कर दिया है कि भाई लोग प्रतिशत लगाना भूल गए)।

4 Comments:

At 11:46 AM, Blogger Shiv said...

सही बात है. १.२ भारतीयों को कैसे गिने?
आपकी इस पोस्ट पर १.२ कमेन्ट करना चाहता था. समझ में नहीं आ रहा कि......

 
At 2:22 PM, Blogger Unknown said...

मीडिया की गति मीडिया जाने, और न जाने कोय… सियावर रामचन्द्र जी की…

 
At 6:03 PM, Blogger Vivek Gupta said...

सुंदर अभिव्यक्ति

 
At 12:51 AM, Blogger राजा कुमारेन्द्र सिंह सेंगर said...

सही बात है.

 

Post a Comment

<< Home