Saturday, September 06, 2008

वाशिंगटन पोस्ट ने जरदारी को 'विधवा' बनाया!

अभी अभी वाशिंगटन पोस्ट की वेबसाइट पर नजर डालते हुए यह देखकर चौंक पड़ा कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति चुनाव में आसिफ अली जरदारी की जीत की खबर देते हुए अखबार ने उनके लिए Bhutto's widow (भुट्टो की विधवा) शब्दों का प्रयोग किया है। ताज्जुब है, इतने बड़े संस्थानों में भी ऐसी चूक हो ही जाती है। आप भी देखिए।

3 Comments:

At 8:07 PM, Blogger रंजन (Ranjan) said...

काये कि चुक.. ये ही सच्चाई है.. :)

 
At 5:47 AM, Blogger सतीश पंचम said...

अरे भई इसमें चूक की कोई बात नहीं है...तकनीकी रूप से हम भले गलती मानें लेकिन जिसने भी लिखा ठीक ही लिखा कि जरदारी भुट्टो के विधवा हैं.....इन महाशय का सधवा रूप भी विधवा की तरह ही बीता था.....आज सहानुभूति लहर पर सवार होकर भले ही बडे नेता बन गये हों।

 
At 3:38 PM, Blogger Podbharti said...

प्रूफ की गलती दिखती है, सही शब्द widower है।

 

Post a Comment

<< Home