Saturday, September 13, 2008

ब्लूमबर्ग ने दे दी स्टीव जाब्स के निधन की सूचना

प्रसिद्ध वित्तीय सूचना सेवा और समाचार समूह ब्लूमबर्ग ने पिछले दिनों एपल सीईओ स्टीव जाब्स के निधन की सूचना प्रसारित कर दी। स्टीव जाब्स, अलबत्ता, अभी तक सही सलामत हैं और ऊपर वाला उन्हें लंबी उम्र बख्शे। यह खबर पहले से बनाकर रखी गई होगी, जैसा कि अखबारों और चैनलों के दफ्तरों में होता है। इसकी कापी पर साफ-साफ लफ्जों में लिखा भी था- “HOLD FOR RELEASE — DO NOT USE — HOLD FOR RELEASE — DO NOT USE.” मगर इसके बावजूद किसी न किसी की गलती से वह छप गई। प्रकाशन उद्योग का जाना माना नियम है कि अगर कोई दुर्घटना घटित हो सकती है तो वह जरूर घटित होगी। ब्लूमबर्ग ने अब माफी मांगते हुए वह खबर वापस ले ली है। नीचे दिए चित्र में जहां-जहां xxxx अंकित है, उसे dead या died पढ़िए, और जहां TK शब्द आता है वह स्थान असल में स्टीव जाब्स की उम्र के लिए खाली छोड़ा गया है।

1 Comments:

At 9:57 AM, Blogger राजा कुमारेन्द्र सिंह सेंगर said...

isii ko media kahte hain....wah media!!!

 

Post a Comment

<< Home