Monday, August 17, 2009

'जवानों' का ठसका तो देखिए!

भाषा ने मुंबई हमले के अभियुक्त अजमल आमिर कसाब पर मुकदमे की सुनवाई के दौरान अदालत के बाहर की गई जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था की खबर दी है और वहां तैनात 'जवानों' का फोटो भी लगाया है। पता नहीं, ऐसे सुरक्षा बल किस प्रदेश में होते हैं।

3 Comments:

At 7:17 PM, Anonymous Anonymous said...

वाकई में बड़ी ठसके वाली खबर है

 
At 9:17 PM, Blogger समय चक्र said...

वाकई रोचक खबर है .

 
At 9:42 PM, Blogger अविनाश वाचस्पति said...

अखबार का नाम तो बतला देते
हम भी खरीद तक संजो लेते
वैसे अखबार का नाम इस कारनामे के लिए
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकार्ड में
शामिल करने की मैं जोरदार अनुशंसा करता हूं।

 

Post a Comment

<< Home