Saturday, September 05, 2009

दस दिन और दस साल में तो बहुत अंतर है

बीबीसी की हिंदी साइट पर प्रकाशित यह खबर देखिए। खबर दिल्ली में पिछले दिनों हुए एक दस दिन के बच्चे के हृदय की सर्जरी के बारे में है। बीबीसी पर पहले पैरा में दस साल लिख दिया गया है जबकि आगे जाकर दस दिन लिखा है। त्रुटि छोटी सी है लेकिन प्रभाव बड़ा है। इसे सागर चंद नाहर ने पकड़ा और भेजा है।

0 Comments:

Post a Comment

<< Home