Friday, June 15, 2007

अपना पासवर्ड भूलने के लिए यहां क्लिक करें!

अरिंदम चौधरी की प्लानमैन कंपनी एक के बाद एक कई महत्वाकांक्षी परियोजनाएं ला रही है। उनमें से एक है उसका ई-पेपर, जिसका नाम है 'द डेली इंडियन'। अरे... मगर उसकी शुरूआत में ही एक गुलगपाड़ा (goof-up) हो गया। साइट के होम पेज पर जहां लोगिन का स्थान दिया गया है, वहीं पर पाठकों की अतिरिक्त मदद के लिए एक बटन बनाया गया है। लिखा है- Forget Password. यानी पासवर्ड भूलने के लिए यहां क्लिक करें। यह सुविधा इंटरनेट पर पहली बार देखी। आप भी आनंद लें।

7 Comments:

At 9:57 PM, Blogger Pratik Pandey said...

सही है... इस सुविधा का प्रयोग करके देखते हैं। :)

 
At 11:06 PM, Blogger ePandit said...

कमाल की सुविधा है, आज से पहले किसी ने नहीं दी। धन्यवाद चौधरी जी का। :)

 
At 11:36 PM, Blogger अप्रवासी अरुण said...

चलिए अच्छा है, पासवर्ड भूलने की सुविधा मिल जाएगी तो न यह मेल-वेल का झंझट रहेगा और न दिन रात काम में उलझे रहने की समस्या। अरिंदम जी ने तो इसे सबसे पहले आजमा ही लिया होगा। -हम हैं हमारा

 
At 4:55 PM, Blogger sanyam said...

फारगेट पासवडर् का मतलब है कि अगर आप अपना पासवडर् भूल गए हैं तो यहां से आप अपना पासवडर् प्राप्त कर सकते हैं। बालएंदू जी आपके टृयूटोिरयल कहां हैं साइट पर

 
At 6:03 PM, Blogger Balendu Sharma Dadhich said...

वह 'Forgot Password?' होता है बंधु, 'Forget Password' नहीं।

 
At 7:34 PM, Blogger AJAY BUWA said...

क्‍या कमलभाई बहोत दिनोसे दिखाई नही दिये। नया कुछ खास?
मै तो अपना पासवर्ड भुलाने का प्रयास कर रहा हूं।

 
At 12:02 AM, Blogger raj said...

आपका blog अच्छा है
मे भी ऐसा blog शुरू करना चाहता हू
आप कोंसी software उपयोग किया
मुजको www.quillpad.in/hindi अच्छा लगा
आप english मे type करेगा तो hindi मे लिपि आएगी

 

Post a Comment

<< Home