Thursday, January 17, 2008

तो आईबीएन पर 'यह सब' मसाला भी मिलता है!

जो लोग 'विशेष' चित्रों और वीडियोज की तलाश में इंटरनेट पर इधर-उधर भटकते रहते हैं उनके लिए खबर है कि भारत का प्रमुख टीवी चैनल आईबीएन अपनी वेबसाइट पर वो खास सामग्री भी दिखा रहा है। जरा गूगल एडसेंस के जरिए वितरित हुए उसके विज्ञापन की बानगी और भाषा का स्तर देखिए (सौजन्यः श्री जगदीश भाटिया।) हम मीडिया वाले लोगों को आकर्षित करने के लिए किस हद तक जा सकते हैं?

3 Comments:

At 9:10 PM, Blogger Sanjay Tiwari said...

एडसेंस साफ्टवेयर है बहुत समझदार. अपने से ही सब पता कर लेता है.

 
At 3:50 AM, Blogger अजित वडनेरकर said...

शर्म उनको मगर नही आती.....

 
At 9:57 PM, Blogger Tarun said...

Balenduji kya chunkar laaye hain, hum to yehi kahenge ki paisa bolta hai...

 

Post a Comment

<< Home