वाह मीडिया! हिंदी ब्लॉग Hindi Blog by Balendu Sharma Dadhich
दूसरों पर उंगली उठाने में सबसे आगे है मीडिया। सबकी नुक्ताचीनी में लगा मीडिया क्या स्वयं त्रुटिहीन है? आइए, इस हिंदी ब्लॉग के जरिए थोड़ी सी चुटकी लें, थोड़ी सी आत्मालोचना करें।
दूसरों पर उंगली उठाने में सबसे आगे है मीडिया। सबकी नुक्ताचीनी में लगा मीडिया क्या स्वयं त्रुटिहीन है? आइए, इस हिंदी ब्लॉग के जरिए थोड़ी सी चुटकी लें, थोड़ी सी आत्मालोचना करें।
9 Comments:
वाकई!!
धन्य हैं वें।
सही है.
पत्रकार अपने कर्णधार ही नहीं भगवान भी समझने लगे है. :)
सही फरमाया है। भाईसाहब बर जगह पिसा जा रहा है आम आदमी ही।
बालेंदु आप सही कह रहे हैं किसी खबर को टाइटिल देने के मामले में ये धन्य हैं
क्या-क्या खोज लाते हैं आप.
आपने बहुत अच्छी जानकारी रखी पर मुझे लगता है इतना काफी नहीं था, बेहतर होता आप कुछ रोशनी उठाते हुए प्रश्न उठाते जैसे में कहता हूँ कि आजकल कई बडे काम तो खबरें बनाने के लिए किये जाते हैं और मैं तो अपने ब्लोग पर कई व्यंजना विधा में कहता हूँ. इस खबर को दिखाकर आप लोगों की आँखें खोल सकते हैं पर उनकी बुद्धि को भी कुछ सोचने के लिए देते तो बेहतर होता. ऐसी कटिंग तभी प्रभाव छोड़ती है जब उनके साथ अपने विचार हो.
दीपक भारतदीप
यह तो कुछ ऐसी खबर है .. 'आज गरबे का आखिरी दिन है ।' (जितना नाचना हो नाच लो !) या 'आज जूतों की सेल का आखिरी दिन है ।'
घुघूती बासूती
"Nazar Har Khabar Par" wah Balendu Sir.
Paini Nazar Rakhte Hain Sir
Post a Comment
<< Home