दुर्घटना से चौदह घंटे पहले ही दे दी खबर
पीटीआई-भाषा ने एक दुखद सड़क दुर्घटना की खबर दी है जिसमें दो लोगों की मृत्यु हो गई। वैसे तो यह एक रूटिन खबर है लेकिन भाषा के साथियों की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने (आज) दोपहर 2-45 बजे हुए इस हादसे की खबर चौदह घंटे पांच मिनट पहले ही, यानी (आज) रात 12-40 बजे ही दे दी। बताइए, अखबारी कामकाज में भला ऐसी कुशलता कहीं देखने को मिलती है आजकल?
3 Comments:
बालेन्दु जी की जय हो. अच्छा हुआ जो एग्रीगेटरों को आपने मौका दिया कि वे आपके लिखे को प्रसारित कर सकें. (या एग्रीगेटरों ने अब जाकर आपकी सुध ली है.) हिन्दी में नेट पर काम करनेवालों में आपका नाम महत्वपूर्ण है, यहां देखकर अच्छा लगा.
हीही.. बड़ा ही तेज़ है.
वो कहते हैं न कि सावधानी हटी, दुर्घटना घटी। दुर्घटना की खबर में भी दुर्घटना हो गई। - हम हैं हमारा
Post a Comment
<< Home