Friday, January 25, 2008

कलाम साहब को रिटायर करने को तैयार नहीं रीडिफ

अंग्रेजी पोर्टल रीडिफ.कॉम बहुत प्रोफेशनल, साफ-सुथरा और तेज है। लेकिन लगता है पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के साथ उसे ज्यादा ही लगाव है। तभी तो अपने मुखपृष्ठ के शीर्षक में रीडिफ ने डॉ. कलाम को भारत का राष्ट्रपति बताया है। हां, हम सबको उस स्थान पर उनकी अनुपस्थिति बहुत खलती है लेकिन असलियत तो यही है कि कलाम साहब अब 'पूर्व राष्ट्रपति' हो गए हैं।

4 Comments:

At 2:35 PM, Blogger Ashish Maharishi said...

चलिए इसी बहाने हमारे देश को दो दो राष्‍ट्रपति मिल गए, एक प्रतिभा ताई और दूसरे हमारे प्रिय कलाम साहेब

 
At 10:17 PM, Blogger अविनाश वाचस्पति said...

यह गलती नहीं
गलता है और
जानबूझकर
खुद को इंसान
साबित करने
के लिये किया
गया लगता है.

 
At 10:18 PM, Blogger अविनाश वाचस्पति said...

क्योंकि सब जानते हैं
गलतियां इंसान से
ही होती हैं.

 
At 11:16 PM, Blogger राजीव तनेजा said...

रीडिफ वाले लगता है प्रैज़ीडैंट की पोस्ट को 'रीडिफाईन' करने पे तुलें हैँ

 

Post a Comment

<< Home