याहू के अधिग्रहण में भारत-रूस के प्रधानमंत्रियों का क्या रोल?
दैनिक हिंदुस्तान की वेबसाइट पर माइक्रोसॉफ्ट द्वारा याहू के अधिग्रहण की पेशकश संबंधी खबर छपी है। लेकिन फोटो लगाया गया है भारत और रूस के प्रधानमंत्रियों का। क्या डा. मनमोहन सिंह और विक्तर जुबकोव की भी इस डील में कोई भूमिका है जो दोनों याहू की खबर के ऊपर प्रसन्न मुद्रा में हाथ मिला रहे हैं? आप भी देखें।
2 Comments:
sir please see
http://bolhalla.blogspot.com/2008/02/blog-post_6051.html
भूमिका है न, आखिर भूमि तो इन दोनों की ही है अंतत:. तो ये न हंसेंगे तो कौन हंसेगा ? जन जन तो रोने के लिये ही है और खास जन हंसने के लिये. है कोई शक ?
Post a Comment
<< Home