वाह मीडिया! हिंदी ब्लॉग Hindi Blog by Balendu Sharma Dadhich
दूसरों पर उंगली उठाने में सबसे आगे है मीडिया। सबकी नुक्ताचीनी में लगा मीडिया क्या स्वयं त्रुटिहीन है? आइए, इस हिंदी ब्लॉग के जरिए थोड़ी सी चुटकी लें, थोड़ी सी आत्मालोचना करें।
दूसरों पर उंगली उठाने में सबसे आगे है मीडिया। सबकी नुक्ताचीनी में लगा मीडिया क्या स्वयं त्रुटिहीन है? आइए, इस हिंदी ब्लॉग के जरिए थोड़ी सी चुटकी लें, थोड़ी सी आत्मालोचना करें।
5 Comments:
सही कहा. पर इसका एड्रेस तो बताइये
चित्र लाइब्रेरी का है ना जी? बस फिर. अब साइबर लाइब्रेरी का कहाँ से लाये? बैसे साइबर होता क्या है? :)
अपनी-अपनी कल्पना की बात है जी. आप किसी दूसरे रूप में देखना चाहते हैं तो वैसे ही देख लें.
शब्दों का मनमाना प्रयोग करने के मामले में हम लोग बेमिसाल हैं. जिन्हें साइबर का र्थ भी नहीं मालूम वे लोग साइबर लाइब्रेरी की बात करेंगे तो ऐसा ही होगा ना! मुझे याद है, मेरे अपने राजस्थान में कुछ बरस पहले एक आदेश जारी हुआ था कि सरकारी कार्यालयों में केवल 'हिन्दी कम्प्यूटर' ही खरीदे जाएं. अब कोई पूछे भला इनसे कि क्या कम्प्यूटर भी हिन्दी-अंग्रेज़ी होते हैं? इनका वश चले तो ये हिन्दू कम्प्यूटर, मुस्लिम कम्प्यूतर तक भी पहुंच
फ़ोटो मे जो काले कोट वाला खडा हे इसे जरुर पता होगा ?
Post a Comment
<< Home