Friday, February 22, 2008

ओबामा का बयान, ओसामा का चित्र

बेचारे बराक ओबामा! एक बार सीएनएन ने उनसे संबंधित खबर में ओसामा बिन लादेन का चित्र लगा दिया था। अब फिर से वैसा ही हो गया है। इस बार यह कारनामा किया एनबीसी टेलीविजन ने। चैनल के 'हार्डबाल' कार्यक्रम में एक खबर दिखाई गई कि बराक ओबामा ने अन्य राजनीतिज्ञों की तरफ से इस्तेमाल किए जाने वाले कुछ शब्दों पर ऐतराज किया है। लेकिन स्क्रीन पर चित्र लगा दिया गया ओसामा बिन लादेन का। किसी अन्य देश के पत्रकारों से ऐसी गलती हो तो समझ में आता है लेकिन कोई जाना-माना अमेरिकी चैनल इन दोनों को पहचानने में गलती करेगा, यह अविश्वसनीय लगता है। आखिरकार बराक ओबामा राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में हैं और ओसामा बिन लादेन के साथ भी अमेरिका का सीधा रिश्ता है। दोनों वहां के मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चित रहने वालों में से हैं।

4 Comments:

At 4:24 PM, Blogger Ashish Maharishi said...

शर्मनाक

 
At 4:28 PM, Blogger राज भाटिय़ा said...

वेसे दोनो को बनाने बाला तो एक ही हे.

 
At 4:51 PM, Blogger अनिल रघुराज said...

कंप्यूटर की गलती से ऐसा हुआ होगा। बी की जगह एस टाइप कर देने से ओसामा का फोटो आ गया होगा।

 
At 4:54 PM, Blogger संजय बेंगाणी said...

संयोग से ओबामा के पिता मुस्लिम है. और वहाँ भी भारत की तरह मुस्लिम कार्ड खेला जा रहा है, ओबामा के विरूद्ध.
खैर यह भूल से हुआ होगा, बेचारे ओबामा.

 

Post a Comment

<< Home