ये कौनसी ट्रेन चला रहे हैं भारत-बांग्लादेश के बीच
हिंदी पोर्टल जोश-18 ने भारत और बांग्लादेश के बीच मैत्री एक्सप्रेस ट्रेन सेवा शुरू होने के बारे में खबर दी है और न जाने कहां से बड़ी खूबसूरत, पश्चिमी किस्म की ट्रेन का चित्र ले आया है। यह वास्तव में किस ट्रेन का चित्र है यह तो जोश वाले ही बता सकते हैं या फिर यूएनआई वाले, जिन्हें चित्र का क्रेडिट दिया गया है।

वैसे असली मैत्री एक्सप्रेस ये है- वही भारी-भरकम हिंदुस्तानी रेलगाड़ी।

7 Comments:
धुप्पल में सब चलता है, यही जानकर टेक दिया होगा फोटो। फोटो सप्लायर को क्या पता था कि आप पकड़ लेंगे। वे तो यही कहेंगे कि टीवी के कार्यक्रम सनसनी की तरह यह नाट्य रुपांतर है। हमने तो भविष्य में चलने वाली ट्रेन का फोटो दिया था आगे की सोचकर ताकि अभी से लाइब्रेरी में यह फोटो रख लें, उन्हें क्या पता कि आप वर्तमान में जी रहे हैं।................
कही से उठाकर चेंप दिया होगा भाई लोगों ने. माफ़ करिये.
" भारी-भरकम हिंदुस्तानी रेलगाड़ी।" - वह "दूसरी,विदेशीनुमा क्या हल्की-फुल्की है?"
भाई भारत मे दवा असली नही मिलती आप इतनी बडी ट्रेन की बात कर रहे हे,या हो सकता हे गई उपर वाली ट्रेन हो वापिस नीचे वाली आई हो
बाप रे बाप
अफलातूनजी, मेरा मतलब थोड़ी अन-सोफिस्टिकेटेड हिंदुस्तानी रेलगाड़ी से था। मगर आपने एकदम सही पकड़ा। :-)
ऊपर से लिखा हुआ है फ़ाईल फोटो, क्या गजब है!!!
Post a Comment
<< Home