फरहा को भाया शकीरा का 'सैक्स अनुभव'!
एक दैनिक अखबार के फिल्मी संस्करण में पॉप सिंगर शकीरा के बारे में अपनी कोरियोग्राफर फरहा खान के विचार छपे हैं। ये विचार फरहा के तो शायद ही हों क्योंकि यदि वे किसी महिला के बारे में इस तरह की शब्दावली का प्रयोग करेंगी तो उनके अपने बारे में कई तरह के भ्रम फैल जाएंगे। हां, जिस पत्रकार बंधु ने यह पीस लिखा उसकी मानसिकता का पता जरूर चलता है। लगता है भाई ने शकीरा के प्रति अपने विचारों की अभिव्यक्ति में कोई कसर नहीं छोड़ी।

0 Comments:
Post a Comment
<< Home