Thursday, April 17, 2008

कंपनी को मिले पूरे 221 रुपए के दो ऑर्डर

हिंदुस्तान टाइम्स ने खबर दी है कि यूनिटी इन्फ्राप्रोजेक्ट्स नामक कंपनी को दो बड़े भारी ऑर्डर मिले हैं- पूरे 221 रुपए के। वाकई ऑर्डर बहुत बड़े हैं तभी तो हिंदुस्तान टाइम्स ने बाकायदा अपने बिजनेस पेज पर इस खबर को कवर किया है। लगता है इतने बड़े-बड़े ऑर्डर मिलने के कारण ही आजकल इन्फ्रास्ट्रक्चर और रियलटी क्षेत्र का खस्ता हाल है।

4 Comments:

At 12:47 PM, Blogger mamta said...

बड़ा सही पकड़ा है आपने।

 
At 1:26 PM, Blogger आलोक said...

:)

 
At 2:02 PM, Blogger इष्ट देव सांकृत्यायन said...

वाकई बहुत बड़ा आर्डर है.

 
At 6:50 AM, Blogger Udan Tashtari said...

:) १२१ मे सब कान्ट्रेक्ट दिलवा दिजिये हमें. हमारा नाम भी आ जायेगा बिजिनेस पेज पर. :)

 

Post a Comment

<< Home