जिस मैच में सचिन न खेलें वह उनका मैच कैसे हुआ?
याहू (वीडियोज) ने एएनआई की दी हुई खबर जिस तरह छापी है वह अपनी समझ से बाहर है। याहू लिखता है कि सचिन तेंदुलकर शायद अपने पहले आईपीएल मैच में नहीं खेलेंगे। अब जिस मैच में वे खेलेंगे ही नहीं, उसे उनका पहला मैच कैसे कहा जा सकता है? और अगर वे अपने पहले मैच में नहीं खेलेंगे तो क्या आईपीएल मैचों में अपने कॅरियर की शुरूआत सीधे अपने दूसरे मैच से करेंगे? लिखना शायद यह था कि संभवतः सचिन मुंबई इंडियन्स टीम के पहले मैच में नहीं खेल सकें। उनके अपने पहले मैच में तो उनका खेलना तय है, भले वह आज हो या फिर कभी। (वैसे यह खबर इसी हैडलाइन के साथ कई जगह छप गई है, एजेंसी की जो है)।

2 Comments:
नहीं हुआ. हम भी सहमत है.
पिछले काफी दिनों से आपको पढ़ रहा हूँ। पर, अब तक संकोच बस कुछ लिख नहीं पाया। आप जिस खूबसूरती से मीडिया की गलतियों हम सभी की नजरों में लाते हैं। वह काबिलें तारीफ हैं।
याहू जैसे बड़े मीडिया ग्रुप से भी गलतियाँ हो सकती हैं। यह देख कर आश्चर्य हुआ।
Post a Comment
<< Home