Tuesday, June 10, 2008

पूरे देश में हजार कंप्यूटर बिकें तो क्या बड़ी खुशी की बात है?

आईडीसी की तरफ से भारतीय कंप्यूटर बाजार पर जारी की गई रिपोर्ट की खबर देने में टाइम्स ऑफ इंडिया चूक गया। नौ जून को छपी टाइम्स की खबर के अनुसार पूरे भारत में तीन महीनों में एक हजार कंप्यूटर बिके हैं और वह इस उपलब्धि को लेकर बहुत खुश है। उसका कहना है कि कंप्यूटर बाजार में पूरे दस फीसदी की बढ़ोत्तरी होने से यह आंकड़ा हासिल किया जा सका है। यानी पिछली तिमाही में तो पूरे देश में करीब नौ सौ कंप्यूटर बिके होंगे। इस हिसाब से देखें तो पूरे साल में भारत में तीन हजार से कुछ ज्यादा कंप्यूटर बिकते हैं। वाकई हमने बहुत तरक्की कर ली है। आप भी देखें टाइम्स ऑफ इंडिया की वह रिपोर्टः



वैसे असली खबर यह है कि भारत में इस अवधि में हर घंटे में एक हजार कंप्यूटर बिके। तीन महीने का कैलकुलेशन करेंगे तो टाइम्स ऑफ इंडिया बहुत पीछे छूट जाएगा। ताज्जुब है लिखने वाले सज्जन को नहीं सूझा कि इतने बड़े देश के लिए हजार कंप्यूटर क्या चीज हैं?

4 Comments:

At 2:53 PM, Blogger संजय बेंगाणी said...

"प्रति घंटे" लिखना भूल गया जी, बेचारा, बाकि समाचार बराबर था.

 
At 4:29 PM, Blogger PD said...

:) sahi kaha ji..

 
At 1:56 AM, Blogger राजीव जैन said...

BAAP RE BAAP

 
At 12:05 PM, Blogger Unknown said...

:D

 

Post a Comment

<< Home