Monday, January 30, 2006

सिर्फ ढाई राज्यों की भाषा है हिन्दी?

अंग्रेजी कारोबारी दैनिक बिजनेस स्टैंडर्ड ने एक खबर छापी है जिसमें टेलीकॉम के क्षेत्र में भारतीय भाषाओं में हो रहे काम का जिक्र है। खबर में मौज टेलीकॉम के सीईओ अरुण गुप्ता साहब फरमाते हैं कि हिंदी सिर्फ पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार व मध्यप्रदेश के कुछ अंचलों में ही बोली जाती है। इससे गुप्ता साहब के सामान्य ज्ञान का तो पता चलता ही है, बिजनेस स्टैंडर्ड के स्वनामधन्य पत्रकारों की मेधा का भी परिचय मिलता है जिन्होंने उनकी बात पर न सिर्फ यकीन किया बल्कि प्रकाशित भी किया। अरे भाई, छापने से पहले अपने दफ्तर में ही लोगों से पूछ लिया होता। तरस आता है ऐसे पत्रकारों के ज्ञान पर। आप भी पढ़ें-



मूल वेबसाइट पर पढ़ें

Monday, January 23, 2006

हमसे सावधान रहो

खबर एजेंसी यूनीवार्ता ने अपनी वेबसाइट पर हैदराबाद में चल रहे कांग्रेस अधिवेशन की खबर दी है। एजेंसी की मानें तो कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं को अपनी ही पार्टी से सावधान रहने की चेतावनी दी है। आप ही पढ़ लीजिए।