सिर्फ ढाई राज्यों की भाषा है हिन्दी?
अंग्रेजी कारोबारी दैनिक बिजनेस स्टैंडर्ड ने एक खबर छापी है जिसमें टेलीकॉम के क्षेत्र में भारतीय भाषाओं में हो रहे काम का जिक्र है। खबर में मौज टेलीकॉम के सीईओ अरुण गुप्ता साहब फरमाते हैं कि हिंदी सिर्फ पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार व मध्यप्रदेश के कुछ अंचलों में ही बोली जाती है। इससे गुप्ता साहब के सामान्य ज्ञान का तो पता चलता ही है, बिजनेस स्टैंडर्ड के स्वनामधन्य पत्रकारों की मेधा का भी परिचय मिलता है जिन्होंने उनकी बात पर न सिर्फ यकीन किया बल्कि प्रकाशित भी किया। अरे भाई, छापने से पहले अपने दफ्तर में ही लोगों से पूछ लिया होता। तरस आता है ऐसे पत्रकारों के ज्ञान पर। आप भी पढ़ें-