Saturday, September 05, 2009

दस दिन और दस साल में तो बहुत अंतर है

बीबीसी की हिंदी साइट पर प्रकाशित यह खबर देखिए। खबर दिल्ली में पिछले दिनों हुए एक दस दिन के बच्चे के हृदय की सर्जरी के बारे में है। बीबीसी पर पहले पैरा में दस साल लिख दिया गया है जबकि आगे जाकर दस दिन लिखा है। त्रुटि छोटी सी है लेकिन प्रभाव बड़ा है। इसे सागर चंद नाहर ने पकड़ा और भेजा है।

Wednesday, September 02, 2009

मुद्दों के भी दलाल होते हैं?

जिन्हें हिंदी भाषा या टाइपिंग नहीं आती ऐसे लोग जब हिंदी लिखने की कोशिश करते हैं तो ऐसी दुर्घटनाएं हो जाया करती हैं। एक वेबसाइट पर सर्फिंग करते समय मैंने यह विज्ञापन देखा- दलाल विदेशी मुद्ओं के। एक क्षण के लिए मुझे लगा कि किसी क्रांतिकारी किस्म के व्यक्ति ने 'विदेशी मुद्दों के दलाल' के रूप में कोई जबरदस्त पोलीटिकल स्टेटमेंट दिया है। लेकिन हकीकत कुछ और थी। विज्ञापन विदेशी मुद्रा के कारोबार से जुड़ी कंपनी का था और मुद्राओं की बजाए मुद्ओं टाइप कर दुनिया भर में पब्लिसिटी के लिए जारी कर दिया गया था। आप भी देखें-