याहू गुजराती यह क्या दे रहा है- स्पाईवेयर या वायरस?
याहू! का गुजराती संस्करण खोलने पर आज स्वतः एक फाइल डाउनलोड हो रही है। फाइल का नाम है- a. वह unknown प्रकृति की बताई जा रही है। अभी दो-एक दिन पहले ही इंडियाटाइम्स के बारे में खबरें आई थीं कि वहां से कुछ स्पाईवेयर, वायरस और कुकीज उपभोक्ताओं के कंप्यूटरों में स्वतः डाउनलोड हो रहे हैं जो एंटी वायरस से भी रिपेयर नहीं हो पा रहे। याहू! और इंडियाटाइम्स जैसे दिग्गज ही जब इंटरनेट सुरक्षा का मखौल उड़ा देंगे तो फिर सामान्य वेबसाइटों का क्या होगा?
जरा यह लिंक आजमाएं- याहू गुजराती