ये कौनसे इंटरनेट के डोमेन नेम हैं भैया
इंटरनेट पर नए डोमेन एक्सटेंशन (.com, .net आदि) शुरू किए जाने की संभावनाओं पर नवभारत टाइम्स में छपी खबर बड़ी मजेदार है। अखबार ने बड़ी मजेदार सूचना दी है कि ब्रिटेन का डोमेन एक्सटेंशन '.ह्द्म' है और इटली का '.द्वह्ल'। इसी तरह कामर्स का डोमेन एक्सटेंशन '.ष्श्रद्व' है और इन्स्टीट्यूशनल ऑर्गनाइजेशनों के लिए 'ठ्ठद्रह्ल' और '.श्रहद्द' डोमेन एक्सटेंशन इस्तेमाल होते हैं। अखबार लिखता है कि दुनिया में .333 नामक डोमेन एक्सटेंशन को लेकर बहुत मांग और विवाद है। अखबार ने जो डोमेन एक्सटेंशन लिखे हैं उन्हें तो टाइप करना भी बड़ी टेढ़ी खीर है। खैर मैं उन्हें इससे ज्यादा शुद्धता के साथ टाइप करने में असमर्थ हूं। ये सभी एक्सटेंशन असल में .xxx, .uk, .it, .com, .edu और .org लिखे जाने चाहिए थे। गलती अंग्रेजी टेक्स्ट को हिंदी में कनवर्ट कर दिए जाने से हुई लगती है, लेकिन है मजेदार और 'ज्ञानवर्धक'। आप भी पढ़ें-
4 Comments:
मान गए...
किसे...
बालेन्दु जी और मीडिया हिन्दी ब्लॉग को
और किसको...
फोंट परिवर्तन से लफड़ा हुआ है.
मगर जिम्मेदारी किसकी?
ख़बरे अब मनोरंजन जो हो गयी है
baDxI mahinata se pDhxate ho bhaaee ?
Post a Comment
<< Home