भोजन क्या किया, अखबार का स्पेस भी खा गए
कुछ दिन पहले एक अखबार में अशोक गहलोत के चाय पीने की खबर छपी थी। अब दिल्ली से प्रकाशित एक प्रमुख अखबार ने कांग्रेसी सांसद सचिन पायलट के खाना खाने का तीन कालम का फोटो छापा है। चित्र में पायलट दंपति अपनी-अपनी प्लेट लिए भोजन की ओर बढ़ रहे हैं। किसी सरकारी भोज या सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं, बल्कि अपने घर पर। अखबार में ऐसा कोई फीचर या खबर भी नहीं छपी है जिससे इस चित्र का कोई संबंध दिखे। जब सांसद रहते हुए यह हाल हैं तो अगर सचिन मंत्री बन गए तो न जाने क्या-क्या छपेगा!