खबर पर एम्बार्गो, सिर्फ दूसरों के लिए
पीटीआई ने राष्ट्रपति की ओर से 25 जनवरी की शाम को दिए जाने वाले संदेश की खबर दी है (समाचार माध्यमों को संदेश की प्रति अग्रिम उपलब्ध करा दी जाती है)। खबर के साथ समाचार पत्रों को एम्बार्गो संबंधी निर्देश है कि इसे शाम सात बजे से पहले प्रसारित न करें। अलबत्ता, पीटीआई ने यही खबर खुद अपनी वेबसाइट पर साढ़े चार बजे ही चस्पा कर दी है। ध्यान रहे, यह स्क्रीनशॉट पीटीआई की न्यूज सबस्क्रिप्शन सर्विस का नहीं है। यह उनके समाचार पोर्टल का है, जो आम पाठकों के लिए उपलब्ध कराया गया है।
