अपना पासवर्ड भूलने के लिए यहां क्लिक करें!
अरिंदम चौधरी की प्लानमैन कंपनी एक के बाद एक कई महत्वाकांक्षी परियोजनाएं ला रही है। उनमें से एक है उसका ई-पेपर, जिसका नाम है 'द डेली इंडियन'। अरे... मगर उसकी शुरूआत में ही एक गुलगपाड़ा (goof-up) हो गया। साइट के होम पेज पर जहां लोगिन का स्थान दिया गया है, वहीं पर पाठकों की अतिरिक्त मदद के लिए एक बटन बनाया गया है। लिखा है- Forget Password. यानी पासवर्ड भूलने के लिए यहां क्लिक करें। यह सुविधा इंटरनेट पर पहली बार देखी। आप भी आनंद लें।
