Hitavada समाचार पत्र अब रेलपुर से भी
प्रिंट मीडिया में हुयी इस गलती को मेरी बेटी ने पकड़ा। स्थानीय समाचारों के समावेश होने के कारण, अंग्रेजी माध्यमों के समाचार पत्रों में उसे हितवाद बहुत पसंद है। भड़की तो वह बहुत कि हितवाद जैसे न्यूज़पेपर से यह उम्मीद नहीं थी मुझे, क्यों ये लोग पूरे मध्य भारत में जाने वाले इस समाचार पत्र में ऐसी गलती होने देते हैं आदि आदि
अब गलती तो गलती है, छोटी हो या बड़ी। यह कॉपी भिलाई में वितरित हुयी थी। आप भी देखिये। (बलबिन्दर सिंह पाबला ने भेजा)