Tuesday, May 20, 2008

क्या आपने आज की सबसे महत्वपूर्ण खबर पढ़ी है?

कुछ दिनों पहले एक टीवी चैनल पर सुर्खियों में खबर चलाई गई थी- अमिताभ बच्चन को जुकाम हुआ। लगता था कि इस तरह की महत्वपूर्ण खबरों का कवरेज सिर्फ टीवी चैनलों तक ही सीमित है। लेकिन जोश18 ने इस धारणा का खंडन कर दिया है। उसके पहले पन्ने पर खबर दी गई है- हरमन बवेजा को लू लगी। भई वाह, कितनी अहम खबर है। यह न छपती तो पाठक एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के बारे में जानकारी से वंचित रह जाते।

एक और मजेदार बात हुई है। हरमन बवेजा की खबर में फोटो लगाया गया है इंडियन प्रीमियर लीग के एक मैच का। इसे यहां क्यों लगा दिया बंधु? क्या चित्र में मौजूद खिलाड़ियों में हरमन भी शामिल है? या हरमन को आईपीएल की हॉट चीयरलीडर्स को देखने के चक्कर में लू लग गई?

Monday, May 19, 2008

कोई मुझे इस विज्ञापन का अर्थ बताए प्लीज!

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपे इस विज्ञापन का अर्थ मेरी समझ में नहीं आया। सोफे के विज्ञापन में चियरलीडर्स का चित्र और साथ में लिखी है यह इबारत कि Everyone deserves a cheerleader. सोफे का चियरलीडर्स से क्या संबंध हो सकता है? क्या दोनों के बीच कोई साम्य है? कुछ ज्यादा ही क्रिएटिविटी नहीं हो गई? जो भी हो, अपने सिर के ऊपर से निकल गई। किसी को पकड़ में आई हो तो कृपया बताए।