कलाम साहब को रिटायर करने को तैयार नहीं रीडिफ
अंग्रेजी पोर्टल रीडिफ.कॉम बहुत प्रोफेशनल, साफ-सुथरा और तेज है। लेकिन लगता है पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के साथ उसे ज्यादा ही लगाव है। तभी तो अपने मुखपृष्ठ के शीर्षक में रीडिफ ने डॉ. कलाम को भारत का राष्ट्रपति बताया है। हां, हम सबको उस स्थान पर उनकी अनुपस्थिति बहुत खलती है लेकिन असलियत तो यही है कि कलाम साहब अब 'पूर्व राष्ट्रपति' हो गए हैं।
